बुधवार, 5 सितंबर 2012

मुन्ना अब स्कूल चलो.



मुन्ना अब स्कूल चलो.

विश्व शांति और दंगा पढ़ने,
क ख ग घ अंगा पढ़ने.
झाडो बस्ता धूल चलो.
मुन्ना अब स्कूल चलो.

            मुन्ना अब स्कूल चलो.

नए साल की नयी पढ़ाई,
पाठ तुम्हारे बड़े मिलेंगें.
हरदम मास्टर जी कक्षा में,
डंडा लेकर खड़े मिलेंगें.

अब रामायण मियां पढ़ेगा,
च छ जा झ इया पढ़ेगा.
कर लो याद सुधार सिंह को,
छोडो बात फिजूल चलो.

            मुन्ना अब स्कूल चलो.

बारहखडी ककहरा लेकर,
गिनती और पहाडा पढ़ने.
किसने किसका कुल्लू खींचा,
किसका टूटा नाडा पढ़ने.

पन्ना खोलो खडा मिलेगा,
ट ठ ड ढ ण मिलेगा.
खेल खेल में उल्टी गिनती,
तुम न जाना भूल चलो.

            मुन्ना अब स्कूल चलो.

कल जो सबक मिला था बच्चू,
उसको आज दिखाना होगा.
कलम खो गयी स्लेट नहीं है,
फिर कुछ नया बहाना होगा.

त थ द ध न कह देगा,
प फ ब भ म कह देगा.
इस झंझट से मुक्ति पाने,
सबको पढ़ो समूल चलो.

            मुन्ना अब स्कूल चलो.

अच्छी करो पढाई प्यारे,
सबका तुमको प्यार मिलेगा.
हर मुश्किल में साथ तुम्हारे,
य र ल व यार मिलेगा.

हर प्रश्नों के हल को लेकर,
श ष स ह कल को लेकर,
तुम्हें करेगा कूल चलो.

            मुन्ना अब स्कूल चलो.

कभी परीक्षा फेल न होना,
घर में भी फटकार पड़ेगी.
नक़ल न करना बच्चू समझे,
मास्टर जी की मार पड़ेगी.

क्ष त्र ज्ञ कान न खींचे,
कहीं तुम्हारी जान न खींचे,
भारत की बगिया महकाने,
चाचा जी के फूल चलो.

            मुन्ना अब स्कूल चलो.

                  गगन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें